पिंक को A नहीं UA प्रमाण पत्र मिला, जानिए! क्‍यों?

0
232

मुम्‍बई। फिल्‍म ‘बार बार देखो’ के बाद केंद्रीय फिल्‍म प्रमाणन बोर्ड ने अमिताभ बच्‍चन और तापसी पन्‍नु अभिनीत फिल्‍म ‘पिंक’ को चार कटों के सुझाव सहित यूए प्रमाण पत्र देते हुए फिल्‍म रिलीज को हरी झंडी दिखा दी है।

taapsee pannu with amitabh bachchan

हालांकि, ‘अकीरा’ और ‘पिंक’ शैली की फिल्‍मों को केंद्रीय फिल्‍म प्रमाणन बोर्ड ए प्रमाण पत्र के साथ रिलीज करने की अनुमति देता है। फिल्‍म अकीरा और पिंक के साथ बोर्ड ने इस लिए नरमी दिखाई है कि बोर्ड सदस्‍य चाहते हैं कि देश की किशोरावस्‍था बाहरी दुनियावी ख़तरों से अवगत हो।

हालांकि, अमिताभ बच्‍चन अभिनीत फिल्‍म पिंक में चार वर्बल कट लगाने को कहा गया है। फिल्‍म निर्देशक शूजित सरकार इस बात से काफी खुश हैं कि फिल्‍म को लेकर बोर्ड का रवैया काफी दोस्‍ताना और अच्‍छा रहा है। फिल्‍म पिंक 16 सितंबर को रिलीज होने जा रही है।

taapsee pannu with amitabh bachchan 003

पिंक की कहानी कुछ लड़कियों के जीवन के ईदगिर्द घूमती है, जो जाने अनजाने में भ्रष्‍टाचार से भरे सिस्‍टम का शिकार हो जाती हैं। फिल्‍म पिंक का ट्रेलर काफी बेहतरीन था।