कई बार आलिया असहज हो जाती हैं, क्यों? जानिए

0
203

नई दिल्ली। बॉलीवुड में 2012 में आई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से कदम रखने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट ने इसके बाद ‘हाईवे’, ‘टू-स्टेट्स’, ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘कपूर एंड संस’ और ‘उड़ता पंजाब’ जैसी बेहतरीन फिल्में की। पिछले साल आई उनकी फिल्म ‘शानदार’ हालांकि, कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।

alia bhatt 001

एक कलाकार को महसूस होने वाली असुरक्षा की भावना के बारे में पूछे जाने पर आलिया ने आईएएनएस को बताया, “मुझे लगता है कि एक कलाकार पर हर फिल्म में बेहतर प्रदर्शन देने का दबाव होता है, जिससे आप अपनी स्थिति को लेकर चिंतित हो जाते हैं। मैं इन सभी चीजों से कभी असुरक्षित नहीं महसूस करती, पर कई बार असहज हो जाती हूं।”

निर्देशक महेश भट्ट और बीते जमाने की अभिनेत्री सोनी राजदान की बेटी आलिया का कहना है कि जब वह असहज महसूस करती हैं, तो परिवार का समर्थन उन्हें इससे बाहर आने में मदद करता है।

-आईएएनएस