भारतीय वितरकों के साथ बैठक करेंगे इरफान

0
175

मुंबई। अभिनेता इरफान खान ने अपनी आगामी फिल्म ‘मदारी’ की रिलीज से पहले टीम को भारत के तमाम वितरकों के साथ एक विशेष बैठक के आयोजन की योजना बनाने के लिए कहा है। इसके लिए टीम ने इस बैठक के लिए देश भर के वितरकों को निमंत्रण भेजा है।

इस प्रकार की बैठक का चलन हॉलीवुड में है, जहां वितरकों और फिल्म के अभिनेताओं के साथ बातचीत के लिए एक बैठक का आयोजन होता है।

Madaari 003

‘मदारी’ फिल्म की सह-निर्माता दीपशिखा देशमुख ने इस बैठक का आयोजन किया है और इसके लिए सभी वितरकों को निमंत्रण भी भेजा है।

इस बारे में इरफान ने कहा, “एक अभिनेता के तौर पर मेरा काम फिल्म की शूटिंग के बाद खत्म हो जाता है, लेकिन ‘मदारी’ के लिए अभी काम पूरा नहीं हुआ है। मैं सच में इस बार इस फिल्म को प्रदर्शित करने वाले वितरकों से मिलना चाहता हूं और उनके विचार सुनना चाहता हूं।”

इरफान ने कहा कि यह हालांकि, हॉलीवुड में होता है और उन्हें लगा कि यहां इसकी शुरुआत के लिए यह एक अच्छा विचार हैं। फिल्म जगत के एक अन्य महत्वपूर्ण हिस्से से मिलना काफी अच्छा रहेगा।

-आईएएनएस