‘फीवर’ का फीवर सबको चढ़ेगा क्‍योंकि…

0
210

मुंबई। अभिनेता राजीव खंडेलवाल का कहना है कि दुनियाभर के दर्शक आगामी फिल्म ‘फीवर’ को समझ सकेंगे, क्योंकि इसका विषय सार्वभौमिक है और यह सभी को आकर्षित करेगी।

राजीव खंडेलवाल ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि यह फिल्म दुनियाभर में रिलीज हो रही है, क्योंकि फिल्म का विषय सार्वभौमिक है और यह सभी को आकर्षित करेगी। मुझे यकीन है कि जो भी इस फिल्म को देखेगा, वह इसे समझ सकेगा और इससे खुद को इससे जोड़ पाएगा। फिल्म अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड में एलियन जैसी नहीं होगी।”

fever poster

उन्होंने कहा, “मैं थोड़ा नर्वस हूं। फिल्म रिलीज होने से पहले मैं कुछ कर भी नहीं कर सकता, पर नर्वस हो सकता हूं। दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार है।”

राजीव झावेरी द्वारा निर्देशित फिल्म में गौहर खान, कैटरिना मुरिनो और गेम्मा एटकिंसन भी प्रमुख भूमिका में हैं।

खंडेलवाल ने बताया, ‘मुझे लगता है कि भारतीय दर्शकों के लिए यह आश्चर्य की बात है कि लोगों को सस्पेंस थ्रिलर देखने को मिलेगा। यह क्लासिक है।” फिल्म ‘फीवर’ पांच अगस्त को रिलीज होगी।

-आईएएनएस