‘कबाली’ ने उत्तरी अमेरिका में प्रीमियर्स से कमाए 20 लाख डॉलर

0
311

चेन्नई। सुपरस्टार रजनीकांत की तमिल फिल्म ‘कबाली’ ने उत्तरी अमेरिका में अमेरिका और कनाडा के बाजारों में केवल प्रीमियरों से ही 20 लाख डॉलर की कमाई कर ली है।

वितरक कपनी सिनेगैलेक्सी इंक के सह संस्थापक संजय दुसारी ने आईएएनएस को बताया, “उत्तरी अमेरिका में किसी भारतीय फिल्म के प्रीमियर शोज की यह सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग है। फिल्म ने प्रीमियर शोज से 20 लाख डॉलर की कमाई की है। इसमें ‘कबाली’ के तमिल और तेलुगू दोनों संस्करण शामिल हैं।”

kabali movie

‘कबाली’ अमेरिका और कनाडा में 400 से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। व्यापार विश्लेषक त्रिनाथ के अनुसार, केवल रजनीकांत स्टारर फिल्म ही ऐसी शानदार ओपनिंग कर सकती है।

उन्होंने कहा, “किसी अन्य स्टार की फिल्म ऐसी ओपनिंग नहीं कर सकती। केवल प्रीमियरों से ही 20 लाख डॉलर कमाना आसान काम नहीं है और यह शानदार प्री-रिलीज और फिल्म के साथ रजनीकांत के जुड़े होने के कारण संभव हुआ है।”

‘कबाली’ हिंदी में भी रिलीज हुई है। इसमें रजनीकांत के साथ-साथ राधिका आप्टे, किशोर, दिनेश, धंसिका, कलैअरशन और विन्सटन चाओ शामिल हैं।

-आईएएनएस