करन जौहर बोले, गूगल मां जैसा है क्‍योंकि…

0
167

मुंबई। फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि एक फिल्मकार का काम वैश्विक सर्च इंजन गूगल के बिना नहीं चल सकता, क्योंकि फिल्मों के बारे में शोध के लिए लोग इसका इस्तेमाल करते हैं।

भारतीय फिल्म जगत में गूगल के अनुभव को दर्शाते एक शो की मेजबानी करने के दौरान करण ने कहा, “हम हमेशा कोई भी फिल्म बनाने से पहले सारी जानकारी खोजते हैं। जब हम फिल्म बनाते हैं तो फिर पूरा मामला शोध का हो जाता है। मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई भी फिल्मकार होगा, जिसका काम गूगल के बिना चल सकता है।”

 

karan johar 002

इस समारोह में करण ने कंपनी के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों से भी बात की। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड और गूगल का निश्चित तौर पर कोई संबंध है।

करण जौहर ने कहा, “मैंने हमेशा से कहा है कि गूगल संजन इंजन आपकी मां जैसा है, जिसके पास आपके सभी सवालों के जवाब होते हैं। यह अब हमारे जीवन की दिनचर्या का हिस्सा बन गया है। हेलो और गुडमार्निंग की ही तरह हमारे लिए ‘गूगल करो’ भी हो गया है।”

करन जौहर की आगामी फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ में रणबीर कपूर, एश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं।

-आईएएनएस