‘हाफ टिकट’ 22 जुलाई को रिलीज होगी

0
214

मुंबई। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मराठी फिल्म ‘काका मुत्तै’ की रीमेक ‘हाफ टिकट’ पूरे भारत में 22 जुलाई को रिलीज होगी।

यह फिल्म स्लम में रहने वाले दो बच्चों तथा उनकी इच्छाओं की कहानी है। बच्चों की भूमिका में पहली बार पर्दे पर आ रहे विनायक पोद्दार और शुभम मोरे हैं, वहीं उनकी मां की भूमिका में प्रियंका बोस हैं।

फिल्म निर्देशक समित कक्कड़ ने एक बयान में कहा, “मुंबई के असली स्लम बस्तियों में इस फिल्म की शूटिंग करना चुनौती पूर्ण रहा। वास्तविक स्थानों पर शूटिंग करने से मुझे एक बच्चे की दुनिया में प्रवेश करने से अज्ञानता की खाई को पाटने में मदद मिली।”

Half ticket marathi movie

फॉक्स स्टार स्टूडियोज, अभिनेता-निर्माता धनुष के साथ इस फिल्म की सह-निर्माता है और वही ‘हाफ टिकट’ का वितरण भी कर रही है। यह फिल्म इंगलिश सब टाइटल्स के साथ रिलीज होने जा रही है।

‘हाफ टिकट’ फिल्म का संगीत ए. आर रहमान के भतीजे जी.वी. प्रकाश कुमार ने कंपोज किया है। वह तमिल फिल्मों में भी संगीत देते हैं। ‘हाफ टिकट’ नानु जयसिंघानी, सुरेश जयसिंघानी और मोहित जयसिंघानी द्वारा सह-निर्मित है।

-आईएएनएस