’12 एंग्री मैन’ की तर्ज फिल्‍म बनाएंगे विवेक

0
262

मुंबई। फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने न्यायिक प्रणाली पर एक फिल्म बनाने की योजना बनाई है। उनका कहना है कि यह 1957 की फिल्म ’12 एंग्री मैन’ की तर्ज पर होगी।

अग्निहोत्री ने आईएएनएस को बताया, “जुनूनियत’ के बाद मेरी अगली फिल्म न्याय प्रणाली पर आधारित होगी। यह ’12 एंग्री मैन’ का एक तरह से रूपांतरण है और इसे मैं अपने तरीके से बना रहा हूं।

वह इस फिल्म के माध्यम से न्याय प्रणाली पर रोशनी डालना चाहते हैं। उन्होंने सवाल उठाया है कि न्याय प्रणाली 2016 में इतनी सुस्त क्यों है?

vivek agnihotri
अग्निहोत्री ने कहा कि इसकी पटकथा तैयार है और इसकी शूटिंग इसी साल शुरू होगी। अगले साल यह रिलीज कर दी जाएगी।

टेलिंग टेल्स प्रोडक्शन के बैनर तले यह पहली फिल्म होगी। टेलिंग टेल्स प्रोडक्शन का निर्माण अग्निहोत्री, उनकी पत्नी पल्लवी जोशी व अन्य लोगों ने किया है।

अग्निहोत्री को अभी अपनी आगामी फिल्म ‘जुनूनियत’ का इंतजार है, जो इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है।

-आईएएनएस