सुलतान और डिशूम जैसी फिल्‍में नहीं बना सकता : अनुराग

0
210

मुंबई। फिल्मकार अनुराग कश्यप का कहना है कि वह ‘सुलतान’ और ‘ढिशूम’ जैसी फिल्में नहीं बना सकते। फिलहाल उन्होंने अभी फिल्म का ट्रेलर ही देखा है।

अनुराग का मानना है कि उनकी सभी फिल्में व्यावसायिक हैं। वहीं आगामी फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ के गीत ‘कत्ल-ए-आम के लॉन्च पर अनुराग से सुपरस्टार सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘सुलतान’ ट्रेलर के बारे में पूछा गया।

इस पर उन्होंने कहा, “मैंने फिल्म का ट्रेलर देखा और ट्रेलर का आनंद लिया। मुझे ‘ढिशूम’ का ट्रेलर भी बहुत पसंद आया, लेकिन परेशानी यह है कि मैं ऐसी फिल्म नहीं बना सकता।”

anurag-kashyap
वरुण धवन, जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म ‘ढिशूम’ और ‘सुलतान’ का ट्रेलर हाल ही में जारी हुआ, जिसे पहले ही लाखों दर्शक देख चुके हैं।

इन दोनों फिल्मों को मसाला फिल्म कहा जा सकता है, जबकि अनुराग को ‘ब्लैक फ्राइडे’ जैसी यथार्थवादी फिल्मों के लिए जाना जाता है और उनकी अन्य फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ अलग तरह की फिल्म है और शायद उसे मसाला फिल्म कहा जा सकता है।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह ‘बॉम्बे वेलवेट’ जैसी फिल्म बनाना पसंद करेंगे?

उन्होंने कहा, “मेरे लिए सभी फिल्में व्यवसायिक हैं। मैंने जब भी फिल्म बनाई मुझे लगा कि वे सभी व्यावसायिक फिल्मे थीं।”

फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विक्की कौशल प्रमुख भूमिकाओं में थे।

-आईएएनएस