जोन्‍स कभी नहीं भूलेंगे ‘वॉरक्राफ्ट’ का निर्देशन

0
239

लॉस एंजिलिस। ‘वॉरक्राफ्ट’ के निर्देशन दौरान निर्देशक डंकन जोन्स के जीवन में काफी गमगीन और खुशनुमा पल आए। निर्देशक ने इस फिल्‍म के निर्देशन को पागलपन भरा अनुभव बताया।

उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, ”वॉरक्राफ्ट’ का निर्देशन एक अद्भुत अवसर था। इस फिल्म को शुरू करने से ठीक पहले मेरी बीबी को कैंसर हो गया। इस फिल्म को अंत करने से ठीक पहले मेरे पिता David Bowie का निधन हो गया और अब जब हम इस फिल्म का काम पूरा करने जा रहे हैं तो अगले महीने मेरा पहला बच्चा पैदा होने जा रहा है।”

duncan jones 001
“यह मेरे जीवन का एक अजीब अध्याय था। हम एक तरह से हमें मिले नए जीवन को लेकर अभ्यस्त हो रहे हैं।”

‘वॉरक्राफ्ट’ मनुष्य और मशीनी मानव के बीच की लड़ाई की कहानी है। लेकिन इसमें कहानी और उलझ जाती है, जब दानव मानव के पक्ष में आने का फैसला करता है।

यूनिवर्सल पिक्चर इंडिया भारत में इस फिल्म तो 10 जून को अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल और तेलुगू में रिलीज कर रही है।

-आईएएनएस