‘उड़ता पंजाब’ के निर्देशक कनिका से प्रभावित

0
310

मुंबई। फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के निर्देशक अभिषेक चौबे, गायिका कनिका कपूर से बेहद प्रभावित हैं, जिन्होंने फिल्म के लिए ‘दा दा दस्से’ नाम का गीत गाया है। ‘उड़ता पंजाब’ युवाओं में नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर आधारित है। फिल्म में शाहिद एक ड्रग एडिक्ट रॉकस्टार के किरदार में हैं।

फिल्म में आलिया भट्ट बिहारी मजदूर के रूप में दिखाई देंगी, जबकि करीना कपूर खान डॉक्टर की भूमिका में हैं और पंजाबी अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ एक पुलिस अधिकारी के किरदार में हैं।

Kanika kapoor
‘चिट्टा वे’ और ‘इक कुड़ी’ के बाद जारी होने वाला तीसरा गीत ‘दा दा दस्से’ है। इस गीत की खास बात यह है कि इसमें शाहिद, आलिया, करीना और दिलजीत चारों कलकार एक साथ नजर आएंगे।

यह गीत अमित त्रिवेदी ने दिया है, जिसमें प्रत्येक किरदार के बारे में बताया गया है।

अभिषेक चौबे ने एक बयान में कहा, “फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ कई सितारों वाली नए जमाने की फिल्म है। फिल्म का यह गीत चारों कलाकारों पर फिल्माया गया है और इसमें उनकी यात्रा की कुछ झलकियां दिखाई जाएंगी।”

अभिषेक चौबे के कहा, “कनिका ने गीत पर अद्भुत काम किया है।”

फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ 17 जून को रिलीज होगी।

-आईएएनएस