सौरभ ‘चाइनीज भसड’ से निर्देशन में रखेंगे कदम

0
244

मुंबई। ‘मधुबाला’ व ‘रंगरसिया’ जैसे धारावाहिकों की कहानी लिख चुके टेलीविजन लेखक सौरभ तिवारी वेब सीरीज ‘चाइनीज भसड’ से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखेंगे।

‘शाम शानदार’, ‘सुनो ऐशा’ और ‘पश्मीना’ जैसे गानों में संगीत दे चुके संगीतकार अमित त्रिवेदी ‘चाइनीज भसड’ के शीर्ष गीत के संगीतकार हैं।

‘चाइनीज भसड’ मेजर बद्रीनाथ त्रिपाठी की कहानी है, जिन्हें चीन की बनाई हर चीज से नफरत है। 56 साल बाद भी वह नहीं भूल पाया है कि भारत-चीन युद्ध के दौरान दो मिनट के लिए लघुशंका के लिए जाना उनकी पूरी टुकड़ी को कैसे महंगा पड़ गया था। आज उसका पोता एक चीनी लड़की के साथ भारत लौटा है और उससे शादी करना चाहता है।

chinese bhasad
सौरभ का कहना है कि उनके मस्तिष्क में वेब सीरीज बनाने का ख्याल छह साल पहले उस वक्त आया था, जब उनके भाई ने एक चीनी लड़की से शादी करने का फैसला किया था। उनका कहना है कि सीरीज मौजूदा राजनीतिक-सामाजिक परिदृश्य को देखते हुए ‘बहुत प्रासंगिक’ है।

–आईएएनएस