सौभ्‍या सेठ बोलीं, बदल रहा है छोटा पर्दा

0
294

मुंबई | ‘नव्या – नई धड़कन नए सवाल’ और ‘ये है आशिकी’ जैसे टीवी कार्यक्रमों से मशहूर हुई अभिनेत्री सौम्या सेठ का मानना है कि भारतीय टेलीविजन उद्योग को महिला केंद्रित माना जाता है, जिसमें ज्यादातर कार्यक्रम ‘सास-बहू’ पर आधारित होते रहे हैं। लेकिन, अब हालात बदल रहे हैं और यहां अलग-अलग विषयों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम दिखाए जा रहे हैं।

सौम्या ने आईएएनएस से कहा, “भारतीय टेलीविजन अब केवल ‘सास-बहू’ के विषयों पर केंद्रित नहीं है। मैं बेहद खुश हूं कि भारतीय टेलीविजन उद्योग में आज काफी बदलाव आ गया है। मुझे यह देखकर बेहद अच्छा लगता है कि हम कई अलग-अलग तरह के किरदार लेकर आ रहे हैं।”

सौम्या मानती हैं कि भारतीय टेलीविजन के शो विदेशों में भी बेहद लोकप्रिय हैं।

saumya seth
सौम्या ने कहा, “मुझे बताते हुए बेहद गर्व हो रहा है कि जब मैं इंडोनेशिया में थी, तो मैंने पाया कि भारतीय टेलीविजन उद्योग वहां काफी लोकप्रिय है। जबकि, खुद उनका अपना टेलीविजन उद्योग इतना कामयाब नहीं है। अमेरिका में भी हर भारतीय इन दिनों प्रसारित हो रहे भारतीय टीवी कार्यक्रमों के बारे में जानता है। इसी से भारतीय टीवी कार्यक्रमों और उनके कलाकारों की पहुंच का अंदाजा लगाया जा सकता है। ”

-आईएएनएस