पवन शंकर को भारत एक्सीलेंस अवॉर्ड

0
418

नई दिल्ली। ‘सिद्धांत’, ‘विक्की की टैक्सी’ और ‘क्या हुआ तेरा वादा’ जैसे धारावाहिकों में अपने किरदार के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता पवन शंकर को शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए भारत एक्सीलेंस अवॉर्ड 2016 से सम्मानित किया गया है।

पवन शंकर एक उद्यमी भी है, जिनकी कंपनी का नाम एजुकेशनिस्टा है। वहीं उनकी कंपनी को शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से बढ़ने के लिए भारत एक्सीलेंस अवॉर्ड 2016 से सम्मानित किया गया।

pawan shankar
यहां जारी एक बयान के मुताबिक, “यह पुरस्कार 25 अप्रैल को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में फ्रैंडशिप फोरम ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित एक समारोह में दिया गया।”

उनकी अन्य कंपनी फैशनिस्टा को एक्जीविशन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2016 द्वारा सभी उद्योगों की ‘मल्टी-सिटी श्रेणी’ में तीसरा बड़ा पुरस्कार मिला है।

इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (आईएमटी), गाजियाबाद से फाइनेंस में एमबीए कर चुके शंकर ने 50 से अधिक विज्ञापनों में काम किया है। वह टेबल टेनिस में पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन रहे हैं।

-आईएएनएस