ओम पुरी ने क्‍यों की नाना पाटेकर तारीफ ?

0
237

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता ओम पुरी ने फिल्म ‘प्रोजेक्ट मराठवाड़ा’ के ट्रेलर और पोस्टर लॉन्चिंग के मौके पर अभिनेता नाना पाटेकर की जमकर प्रशंसा की है।

om puri
पुरी ने कहा, “लोगों ने अपनी क्षमता के अनुसार योगदान दिया है, जैसे कि नाना पाटेकर और कई अन्य लोगों ने भी किया है। नाना ने केवल आर्थिक योगदान ही नहीं दिया, बल्कि उन्होंने किसानों को गले लगाया और उनके साथ आंसू बहाए हैं और उन्हें सांत्वना भी दी है।”

पुरी ने कहा कि हालांकि यह मदद समुद्र में एक बूंद डालने के बराबर है। उन्होंने कहा, “इसके बारे में केवल सरकार को ही नहीं, बल्कि हमें भी गंभीरता से सोचना चाहिए।”

Nana patekar
खबरों के मुताबिक, पाटेकर ने पिछले साल अगस्त में महाराष्ट्र के 100 से भी अधिक सूखा प्रभावित परिवारों की आर्थिक मदद की थी। बाद में उन्होंने अपनी संस्था ‘नाम फाउंडेशन’ की भी स्थापना की थी। यह संस्था तभी से इस मकसद के लिए काम कर रही है।

‘प्रोजेक्ट मराठवाड़ा’ में ओम पुरी एक किसान की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में आर्थिक परेशानियों के कारण उनके बेटे के आत्महत्या कर लेने के बाद वह भी आत्महत्या करने की धमकी देते हैं और सरकार का ध्यान इस ओर खींचते हैं।

फिल्म में गोविंद नामदेव, दलीप ताहिल और सीमा विश्वास भी हैं।

-आईएएनएस