केवल तीन दिन में कमाए 5.47 करोड़ डॉलर

0
187

बीजिंग। चीन के बॉक्स ऑफिस पर स्वदेशी रोमांटिक फिल्म ‘फाइंडिंग मिस्टर राइट 2’ ने कमाई के झंडे गाड़ दिए हैं।

29 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने डिज्नी पिक्चर्स की ‘द जंगल बुक’ को पीछे छोड़ते हुए मात्र तीन दिनों में पहली मई तक 35.5 करोड़ युआन (5.47 करोड़ डॉलर) का कारोबार किया है।

‘चाइना फिल्म न्यूज’ की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, लगातार दो सप्ताह तक बॉक्स ऑफिस पर छाई फिल्म ‘द जंगल बुक’ 15 अप्रैल को रिलीज हुई थी। इसने पिछले सप्ताह 21.2 करोड़ युआन का कारोबार किया था। कमाई के लिहाज से यह पिछले सप्ताह दूसरे स्थान पर रही।

finding mr right 2
वहीं 22 अप्रैल को रिलीज हुई एक और घरेलू रोमांटिक फिल्म ‘यस्टरडे वन्स मोर’ ने पिछले सप्ताह 6.56 करोड़ युआन कमाते हुए तीसरा स्थान हासिल किया।

वहीं, 29 अप्रैल को रिलीज हुई स्वदेशी रोमांचक फिल्म ‘फैंटम ऑफ द थियेटर’ ने पिछले सप्ताह 5.23 करोड़ युआन की कमाई करते हुए इस लिहाज से चौथा स्थान हासिल किया।

फिल्म ‘मिस पार्टनर्स’ 29 अप्रैल को रिलीज हुई और 5.2 करोड़ युआन का कारोबार कर पिछले सप्ताह यह कमाई के लिहाज से पांचवें स्थान पर रही।

-आईएएनएस