‘बुर्का अवेंजर’ का लंडन में हुआ प्रीमियर

0
207

लंदन। पाकिस्तानी कार्टून श्रृंखला ‘बुर्का अवेंजर’ की एक मुस्लिम योद्धा का इंग्लैंड की राजधानी लंदन में बड़ी स्क्रीन पर प्रीमियर हुआ।

पूर्व में पश्चिम दर्शकों में विवाद का विषय बन चुकी यह कार्टून श्रृंखला अब लंदन के साउथबैंक सेंटर आर्ट्स फेस्टिवल का हिस्सा है।

burka avenger
पश्चिम में इस बहु-पुस्कार विजेता कार्टून श्रृंखला का 2013 में प्रीमियर हुआ था और उस वक्त इसने विवादों को जन्म दिया था।

इस कार्टून की मुख्य किरदार एक स्कूली शिक्षिका जिया है, जो बुर्का धारी प्रतिशोधी बन जाती है। इसे 2013 में सबसे प्रभावशाली काल्पनिक किरदार के रूप में सूचीबद्ध किया गया था।

‘बुर्का अवेंजर’ अब लंदन के साउथबैंक सेंटर आर्ट्स फेस्टिवल का हिस्सा है।

पश्चिमी कार्टून किरदार ‘कैटवूमेन एंड वंडर वूमैन’ की तरह ‘बुर्का अवेंजर’ बुराई से लड़ती है और शिक्षा का प्रचार करती है। किताबें व पैन उसके हथियार हैं।

-आईएएनएस