खलनायक बनने को बेहतरीन अभिनय चाहिए : गुलशन ग्रोवर

0
266

मुंबई। बॉलीवुड के खलनायक गुलशन ग्रोवर का कहना है कि एक अच्छा दिखने वाला हीरो बन सकता है लेकिन खलनायक बनने के लिए बेहतरीन अभिनय जरूरी है।

गुलशन ने कहा, “मेरा मानना है कि हीरो बनने के लिए अच्छी लुक और थोड़ा बहुत अभिनय कौशल काफी है, लेकिन खलनायक बनने के लिए आपका बेहतरीन अभिनेता होना जरूरी है।”

पसंदीदा खलनायक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “हिंदी फिल्मों में महान खलनायकों का नाम लें, तो उनमें प्राण साहब, अमजद खान साब और अमरीश पुरी हैं।”

gulshan-grover

ग्रोवर ने कहा, “खलनायिकी के लिए भविष्यवाणी नहीं की जा सकती और यह स्क्रीन पर जादू बिखेरता है। हालांकि, किसी का नाम लेना गलत होगा। मैंने उनसे बहुत-कुछ सीखा है।”

गुलशन ‘बैडमैन’ नामक फिल्म में अभिनय के लिए तैयार हैं। यह वायाकॉम 18 के नए डिजिटल प्लेटफार्म वूट पर दिखाई जाएगी।

‘बैडमैन’ में ऋषि कपूर, फराह खान, सुजीत सरकार, मनीषा कोइराला सहित कई चेहरे अतिथि भूमिका निभाते नजर आएंगे। इसका शीर्षक गीत विशाल ददलानी ने तैयार किया है।

अभिनेता आजकल बॉलीवुड के कलाकारों के हॉलीवुड में बढ़ते कदम देख काफी खुश हैं। (आईएएनएस)