देव पटेल की गणित की उलझन

0
203

मुंबई। ‘द मैन हू न्यू इंफिनिटी’ में दिवंगत गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का किरदार निभा रहे अभिनेता देव पटेल को फिल्म की शूटिंग के दौरान गणित के कठिन सूत्रों को सुलझाने की मुश्किल का सामना करना पड़ा।

देव को अपने किरदार को गहराई से समझने में मदद के लिए निर्माताओं ने जापानी मूल के अमेरिकी गणितज्ञ केन ओनो की सेवाएं ली थीं।

ओनो ने एक बयान में कहा, “किसी को गणितज्ञ के बारे में समझाना जो खुद एक गणितज्ञ न हो, सचमुच एक मुश्किल काम था।”

The Man Who Knew Infinity
ओनो ने कहा, “फिल्म में मेरा सबसे पसंदीदा दृश्य वह था जिसमें देव पटेल ब्लैकबोर्ड पर गणित का एक कठिन सूत्र सुलझाते हैं और सभी देख सकते हैं कि वह उसे बेहद कम समय में पूरा करते हैं। मेरे लिए यह एक चुनौती थी कि मैं ऐसा सूत्र चुनूं जो वह आसानी से याद रख सकें और उसे एक बार में ही पूरा कर पाएं।”

मैथ्यू ब्राउन द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म में जेरेमी आयरन्स, देविका भिसे, स्टीफन फ्राय, टोबी जोन्स और अरुं धती नाग भी हैं।

फिल्म भारत में 29 अप्रैल को रिलीज होगी। आईएएनएस