गारो के लिए शोस्टॉपर बनीं दिव्या खोसला

0
255

मुंबई| प्रतिभाशाली अभिनेत्री-फिल्मकार दिव्या कुमार खोसला को ‘गारो बाए प्रियांग्सु एंड श्वेता’ के लिए लेक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) के अंतिम दिन यहां शोस्टॉपर के रूप में देखा गया। वह अपने परिधान में किसी सुंदरी से कम नहीं लग रही थी।

दिव्या द्वारा प्रदर्शित संग्रह का शीर्षक ‘फेममेस दी ताहिती’ रखा गया, जो फ्रांसीसी पॉलिनेशिया में स्थित द्वीप ताहिती की छपाई, रंग और रूपरेखा से प्रेरित है।

Divya-khosla-kumar

अपने परिधान के बारे में दिव्या ने कहा, “यह काफी सुंदर परिधान है, जिसे किसी भी अवसर पर पहना जा सकता है। इसका वजन काफी हल्का है और ‘गारो बाए प्रियांग्सु एंड श्वेता’ ने इसे ऐसे बनाया है, जिसे आसानी से पहना जा सकता है।”

कोलकाता में लांच, गारो एक भारतीय ब्रांड है। यह विशेषकर महिलाओं के लिए भारतीय परिधानों को डिजाइन करता और बनाता है। इसका नाम असम की एक जनजाति के नाम पर रखा गया है। (आईएएनएस)