हांगकांग : 59 साल पुराना एटीवी चैनल बंद

0
311

हांगकांग। हांगकांग के 59 साल पुराने एटीवी चैनल को आखिरकार शुक्रवार को बंद कर दिया गया।

सिन्हुआ की रिपोर्ट अनुसार, अपने आखिरी प्रसारण में चैनल ने साल 2013 के मिस एशिया पेजेंट कार्यक्रम को दिखाया। एटीवी ने रात 11 बजकर 59 मिनट पर एक कार्ड दिखाकर दर्शकों से विदाई ली।

atv

इस आखिरी पल का गवाह बनने और तस्वीरें लेने के लिए शुक्रवार रात भारी संख्या में लोग टाइ पो स्थित चैनल के मुख्यालय पहुंचे।

एक स्थानीय निवासी मा ने बताया कि वह कई दशकों से एटीवी की दर्शक रही हैं और वह चैनल के आखिरी पलों तक इसे देखती रहेंगी।

एटीवी के वरिष्ठ सार्वजनिक मामलों के प्रबंधक जेफ वॉंग ने मीडिया को बताया कि उन्हें भरोसा है कि चैनल दोबारा संचालित होने के लिए अन्य वैकल्पिक मार्गो की तलाश करेगा। हालांकि यह पूरी तरह चैनल के निवेशकों का निर्णय होगा।

हांगकांग सरकार ने एक अप्रैल 2015 को चैनल के फ्री-टू एयर (धन-मुक्त प्रसारण) टीवी लाइसेंस को नवीनीकृत न करने का फैसला किया था।

कानून के मुताबिक, इसका लाइसेंस 1 अप्रैल को खत्म हो गया। (आईएएनएस)