चीन में ‘जूटोपिआ’ ने की सबसे ज्‍यादा कमाई

0
282

बीजिंग। अमेरिका की एनीमेटिड फिल्म ‘जूटोपिआ’ अपनी प्रतिद्वंद्वी फिल्मों को पछाड़ चीन के बाजार में अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

‘जूटोपिआ’ चार मार्च को रिलीज हुई थी। इसने अपने दूसरे सप्ताह (20 मार्च) तक अतिरिक्त 38.4 करोड़ युआन की कमाई कर ली थी।

फिल्म की कहानी एक पुलिस अधिकारी (खरगोश) और एक लोमड़ी के इर्दगिर्द घूमती है। इसने पूर्व में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘कुंगफू पांडा’ (1.12 अरब युआन) को भी पीछे छोड़ दिया है।

zootopia

वहीं, ‘द रेवनेंट’ 20.8 करोड़ युआन कमाकर दूसरे पायदान पर है। ‘गॉड्स ऑफ इजिप्ट’ (8.22 करोड़ युआन) तीसरे स्थान पर है।

‘चाइना फिल्म न्यूज’ की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, चौथे स्थान पर चीनी फिल्म ‘आईपी मैन3’ है, जिसमें बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन हैं। इसने 5.5 करोड़ युआन की कमाई की है।

पांचवें स्थान पर ‘द राइज ऑफ अ टॉमब्वॉय’ है, जिनमें 3.3 करोड़ युआन कमाए हैं। (आईएएनएस/सिन्हुआ)