किस शख्‍स पर आधारित है ‘रुस्‍तम’ ?

0
255

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्‍म ‘रुस्‍तम’ को लेकर काफी सक्रिय हैं। प्रचार प्रसार में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं।

अपने ट्विटर खाते पर ‘रुस्‍तम’ का नया पोस्‍टर जारी करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, तीन निशानों ने पूरे देश को हैरत में डाल दिया था एवं उसकी जिन्‍दगी बदल दी थी। लेकिन, हुआ क्‍या, 12 अगस्‍त 2016 को रुस्‍तम के साथ जानिए।

दरअसल, यह फिल्‍म भारतीय नौसेना के कमांडर केएम नानावती के जीवन से प्रेरित है। 27 अप्रैल 1959 को जब के एम नानावती एक कार्य को पूरा करने के बाद घर लौटते हैं, तो उनकी पत्‍नी अपने अफेयर का खुलासा करती है।

इसके बाद केएम नानावती पूरे परिवार को सिनेमा हॉल लेकर जाते हैं। मगर, स्‍वयं वहां से निकल जाते हैं और अपनी पत्‍नी के प्रेमी से मिलते हैं। कुछ कहा सुनी के बाद केएम नानावती तीन गोलियां अपनी पत्‍नी के प्रेमी के सीने में उतार देते हैं।

उसके बाद उनकी जिन्‍दगी बदल जाती है। इस कहानी को आधार बनाकर ‘रुस्‍तम’ बनाई गई है।