‘कांचे’ को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने से खुश कृष

0
145

चेन्नई। तेलुगू फिल्म ‘कांचे’ को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है। ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म के निर्देशक कृष इस सम्मान से बेहद उत्साहित हैं। कृष ने कहा कि उन्हें इस सम्मान की उम्मीद नहीं थी, लेकिन उनका मानना है कि फिल्म इस पुरस्कार की सही हकदार है।

उत्साहित कृष ने आईएएनएस से कहा, “बेहद अच्छा महसूस हो रहा है। मुझे खुशी है कि ‘कांचे’ को पुरस्कार मिला। मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी, लेकिन यह सचमुच इसकी हकदार है।”

Kanche Tamil Movie

कृष ने कहा, “यह मेरी बनाई अब तक की सबसे उत्कृष्ट फिल्म है। यह पुरस्कार बेहद खास है, क्योंकि जब तक फिल्म रिलीज नहीं हुई थी, लगभग 70 प्रतिशत दर्शक यह जानते ही नहीं थे कि द्वितीय विश्वयुद्ध में भारतीय जवानों के साथ हकीकत में क्या हुआ था। हमने वह सब बेहद सूक्ष्म और स्थूल स्तर पर दिखाया है और हमें इसका फल भी मिल गया है।”

कृष मानते हैं कि ‘कांचे’ इस सम्मान की हकदार है, क्योंकि इस फिल्म को बनाना आसान नहीं था। कृष ने कहा, “हमने फिल्म पर सचमुच कड़ी मेहनत की। यह ‘कांचे’ के अध्याय का एक सुखद अंत है।”

फिल्म में वरुण तेज और प्रज्ञा जायसवाल प्रमुख भूमिकाओं में हैं। (आईएएनएस)