63वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों की घोषणा

0
198

नई दिल्ली। सोमवार को 63वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार की घोषणा की गई। इस दौरान जहां बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुने गए हैं। वहीं, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार कंगना रनौत की झोली में आया है।

अमिताभ (73) को ‘पीकू’ में अपने शानदार अभिनय के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि कंगना ने ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ में अपने अभिनय के लिए यह पुरस्कार हासिल किया है।

national Award 63th

इसके अलावा संजय लीला भंसाली को ‘बाजीराव मस्‍तानी’ के लिए सर्वश्रेष्‍ठ निर्देशक घोषित किया गया। पिछले साल रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली फिल्‍म ‘बाहुबली’ को सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म घोषित किया गया। सर्वश्रेष्‍ठ हिन्‍दी फिल्‍म का पुरस्‍कार ‘दम लगाके हईशा’ को गया।

साथ ही, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ को संपूर्ण मनोरंजन के लिए 2015 की सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्म के रूप में चुना गया है। कबीर खान द्वारा निर्देशित ‘बजरंगी भाईजान’ भारत और पाकिस्तान की पृष्ठभूमि पर आधारित है। (आईएएनएस)