टेलीविजन का जनता से अधिक जुड़ाव : आशा नेगी

0
349

नई दिल्ली। पिछले पांच सालों से छोटे पर्दे का हिस्सा रहीं अभिनेत्री आशा नेगी का कहना है कि टेलीविजन अन्य माध्यमों की तुलना में दर्शकों तक अधिक जुड़ा हुआ है।

आशा ने आईएएनएस से कहा, “जाहिर है टीवी जनता से अधिक जुड़ा है। मैं सहमत हूं और यह पूरी तरह सही है।”

‘सपनों से भरे नैना’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘पवित्र रिश्ता’ और ‘कुमकुम भाग्य’ जैसे धारावाहिकों का हिस्सा बन चुकीं आशा छोटे पर्दे का जाना पहचाना नाम हैं।

Asha Negi

उल्लेखनीय है कि 26 वर्षीया अभिनेत्री टेलीविजन अभिनेता रित्विक धन्जनी के साथ लगभग पांच सालों से रिलेशन में हैं। उनका कहना है कि लोग पहचान के लिए टीवी पर आते हैं ताकि वह दर्शकों से जुड़ सकें।

उन्होंने कहा, “लोग अपनी फिल्मों और संगीत अल्बम का प्रचार करने के लिए टेलीविजन या रियलिटी शो या धारावाहिकों में मौजूदगी दर्ज करवाते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि टेलीविजन निश्चित रूप से दर्शकों के साथ जुड़ा है।” (आईएएनएस)