एचआईवी पर जागरूकता की जरूरत : सोनू निगम

0
245

मुंबई: गायक सोनू निगम भारत में एचआईवी को लेकर फैली भ्रांतियों से निराश हैं। उनका कहना है कि देश को इस जीवन घातक रोग के बारे में काफी कुछ जानने की जरूरत है। कलर्स चैनल के कार्यक्रम ‘मिशन सपने’ के एक एपिसोड में एचआईवी संक्रमित एक जोड़े के समर्थन के लिए आए सोनू ने कहा कि देश को उन्हें खुद से दूर करने की जगह स्वीकार करना चाहिए।

सोनू ने एक बयान में कहा, “हमारे देश को अब भी एचआईवी के बारे में काफी कुछ जानने की जरूरत है और हमें लोगों को इसके बारे में शिक्षित करने की कोशिश करनी चाहिए। हमारे समाज की यही निराशाजनक स्थिति है कि हम लोगों को स्वीकार करने और सामान्य जीवन जीने में मदद करने की जगह दूर कर देते हैं।”

सोनू इस कार्यक्रम के एपिसोड में पूजा सामग्री बेचकर युगल, राजू और योगिता के लिए पैसे जुटाने में मदद करेंगे।

सोनू इस प्रकार राजू के व्यवसाय को फिर से स्थापित करने के सपने को पूरा करने में मदद करेंगे जो उन्हें समाज से बेदखल कर दिए जाने के कारण बंद करना पड़ा था।

सोनू ने कहा, “मुझे लगता है कि योगिता और राजू बेहद साहसी हैं, जिन्होंने अपनी कमियों को स्वीकार किया और साथ ही शो में इस जानलेवा बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाई। मैं उनके विश्वास और भावना को सलाम करता हूं।”